छोटे नेता ने बड़े नेता से कहा
‘हमारी मेहनत से आप बने बड़े नेता
और अब हमें भुला दिया,
कोई काम लेकर
जब भी आपसे मिलने की कोशिश की
आप अपने हमें सचिव के पास टरका दिया।
वह अपनी मजबूरियां बताकर भगा देता है
कभी कभी तो लगता है कि
हम पुराने लोगों से अलग कर
आपको उसने बंधक बना लिया।’
सुनकर बोले बड़े नेता
‘भईया, धीरे से बोल
अपना मुंह बिना सोचे मत खोल,
कहीं कोई सुन न ले
तुम्हें गलतफहमी हो गयी है
वह भी पुराना है पर तुम नहीं देख पाये
तुम मैदान में जाकर हमारे लिये
जब जाते लड़ने
उसने पर्दे के पीछे बहुत खेल किया।
वह हमारी पसंद नहीं
बल्कि हम उसकी पसंद हैं
इसलिये उसने अपना स्वामी बना दिया।
तुम नहीं जानते यह खेल
निकल जाता है इसमे तेल
इसलिये बड़ा बनने पर
अपनी उंगली सचिव के हाथ में देकर ही
चलना पड़ता है
जो नहीं चले उनकी राह
उनका बेड़ा भी ऐसे ही सचिवों ने गर्क किया।
हम तुम्हारे मुख हैं
पर सचिव ने अपना मुखौटा बना लिया।
हम जैसे तो बहुत आयेंगे,
पर सचिव के बिना नहीं चल पायेंगे,
हम उसे छोड़े देंगे
तो दूसरे लोग खुद से जोड़ लेंगे,
सचिव भी ताकत की धार
उसकी तरफ मोड़ देंगे,
भईये, हमारा सचिव अच्छा इंसान है
हमें दुनियां कहती, पर असल में वही महान है
यही सचिव पुरान है,
हम नेताओं का ताज छिन जाता,
पर उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाता,
वैसे भी हम ठहरे भाषण देने वाले,
कहीं गद्य सुनाते, कहीं करते कविता
कभी चुटकुले भी सुनाते
किराये पर बुलाते तालियां बजाने वाले,
पद पर पहुंचने के लिये खूब पापड़ बेले
भले ही तुमने वहां पहुंचाया
पर उस बने रहने के लिये
सचिव की कृपा जरूरी है
वह तो ऊपर वाले की कृपा है कि
ऐसा सेवक मिला
जिसने हमें अपना स्वामी बना लिया।
कवि, लेखक और संपादक-दीपक भारतदीप, ग्वालियर
http://anant-shabd.blogspot.com
-----------------------------
‘दीपक भारतदीप की हिन्दी-पत्रिका’ पर मूल रूप से लिखा गया है। इसके अन्य कहीं भी प्रकाशन की अनुमति नहीं है।
अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द पत्रिका
2.दीपक भारतदीप का चिंतन
3.दीपक भारतदीप की शब्दयोग-पत्रिका
राम का नाम लेते हुए महलों में कदम जमा लिये-दीपक बापू कहिन (ram nam japte
mahalon mein kadam jama dtla-DeepakBapukahin)
-
*जिसमें थक जायें वह भक्ति नहीं है*
*आंसुओं में कोई शक्ति नहीं है।*
*कहें दीपकबापू मन के वीर वह*
*जिनमें कोई आसक्ति नहीं है।*
*---*
*सड़क पर चलकर नहीं देखते...
6 वर्ष पहले
2 टिप्पणियां:
http://www.youtube.com/watch?v=juzXnmfdkgE (choti si jaan)
link dekhein aur repely karin.
http://www.youtube.com/watch?v=juzXnmfdkgE (choti si jaan) link dekhin aur repely karin.
एक टिप्पणी भेजें