30 सितंबर 2015

मन का खेल-हिन्दी कविता(Man ka Khel-Hindi Kavita)

मन हल्का हो तो
भारी बोझ भी
इंसान उठा जाता है।

ताकतवर हो मन से
हारते हुए दाव भी
जीतकर उठा जाता है।

कहें दीपकबापू चाहने वालों से
उम्मीद होती है
ताली बजाकर मन बढ़ायेंगे
संवेदनहीन सभा में
हार मन लेकर ही उठा जाता है।
-------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

26 सितंबर 2015

गूगल जैसी संस्था भारत में क्यों नहीं हो सकती(Google jaisi Company Bharat mein Kyon nahin)

                                   
                                   जब भारत में गूगल जैसी अंतर्जालीय संस्था होगी तभी हम मान सकते हैं कि हमारा देश एक वैश्विक शक्ति है।  हालांकि जिस तरह भारत के धनपतियों का रवैया उसे देखते हुए आगामी एक सौ वर्ष तक इसकी संभावना नहीं है।  अमेरिका सहित अन्य विकसित राष्ट्र अपने कुशल प्रबंधन के गुण के साथ ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं जहां विकासशील देश बरसों तक इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। वहां कर्मचारियों को प्रदर्शन और योग्यता के आधार पद के साथ पैसा दिया जाता है।  नौकरी कोई सुरक्षा नहीं होती पर  इससे वह निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिये तत्पर होते हैं। अक्सर भारत में ऐसी कंपनी न होने की शिकायत की जाती है पर अंतविरोधों में चल रही आर्थिक व्यवस्था में इसकी संभावना नहीं है कि कानूनी तौर से नौकरी की सुरक्षा समाप्त की जाये जबकि पूंजीतंत्र  इसके लिये नियम अपने अनुसार चाहता है।
                                   दूसरी समस्या यह है कि भारत सहित एशियाई देशों में आबादी का संकट हमेशा रहता है। इसी वजह से एशियाई देश सदियों से मानव निर्यात के लिये जाने जाते हैं।  हम जिन भारतीय मूल के लोगों का विदेशों में आज नाम प्रतिष्ठित देखते हैं उनके पूर्वज इसी तरह ही यहां से गये थे। उनके पूर्वजों ने वहां परिश्रम कर अपना जो स्थान बनाया उसका लाभ उनकी आगामी पीढ़ी को मिला। अब तो मानवश्रम की ऐसी सुविधा हो गयी है कि भारत में शिक्षा प्राप्त लोग अपने जीवनकाल में ही ऐसी उपलब्धि प्राप्त की जिसका प्रचार यहां होने से अनेक युवा अब विदेश जाने को लालायित रहते हैं। अनेक जागरुक लोग सवाल करते हैं कि जब भारत के लोग बाहर जाकर अच्छा करते हैं तो यहां क्यों नहीं कर पाते? हमारा जवाब है कि कुप्रबंध की प्रवृत्ति से निजात पाये बिना यह सब संभव नहीं है।  वैसे हमारे देश के पूंजीपतियों पर भी यह सवाल उठता है जो विदेशों में जाकर सफल होते हैं पर भारत में उनकी कोई पहचान नहीं है।  इसका कारण यह है कि वह बाहर जाकर वहां श्रमिकों को बंधुआ नहीं मानते-पूंजीवादी देश भी श्रमिकों के हित में कानून बनाते हैं-पर अपने देश में उनका नजरिया विकृत होता है।  सीधी बात कहें तो देश में श्रमिक और पूंजीपति के बीच प्रबंध की समस्या है। इसलिये जब तक आबादी का प्रकोप रहेगा इसकी संभावना कम ही है कि भारत कभी स्वतंत्र आर्थिक महाशक्ति बन पायेगा।  गूगल में चालीस प्रतिशत भारतीय या भारतीय मूल के लोग काम करते हैं। तय बात है कि भारत में उनकी लिये कोई क्षेत्र नहीं है और वह चाहकर भी यहां अपना प्रदर्शन वैसा नहीं कर सकते जैसा अमेरिका में कर रहे हैं।  वैसे अमेरिका की तो छोड़िये हम चीन और ईरान से भी इस मामले में हम पीछे हैं।
----------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

25 सितंबर 2015

अमृत और शराब-हिन्दी कविता(Amrit aur Sharab)


फारसी पढ़कर
तेल बेचने वाले
आज भी मिल जाते हैं।

सुधारवादी योद्धाओं के
अभियानों का सौदा करते
राज भी मिल जाते हैं।

कहें दीपकबापू भलाई पर
रोटी चलाने वाले
रखते दलाली की चाहत
दूसरा खाये मलाई
देखकर होते आहत
अमृत के नाम पर
भलाई बाज़ार में शराब बेचते
बाज़ भी मिल जाते हैं।
---------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

17 सितंबर 2015

योगसाधना से ही बाबा रामदेव की प्रतिभा का आंकलन संभव-हिन्दी लेख(Yogsadhna se he BabaRamDev ki Pratibha ka aanklan sambhav-Hindi article)


                           बाबा रामदेव सभी विषयों में सिद्ध हो सकते हैं। नियमित योगसाधना के अभ्यासी इस बात को सहजता से स्वीकार कर लेंगे। एक योग तथा ज्ञानसाधक होने के कारण हमारा ध्यान हमेशा ही बाबा रामदेव के टीवी पर आने वाले साक्षात्कारों तथा कार्यक्रमों की तरफ स्वाभाविक रूप से जाता है। जिज्ञासावश उनकी आंखों और चेहरे के हावभाव का अध्ययन करने का विचार भी होता है।  हमने आज से चौदह वर्ष पूर्व जब योग साधना का अभ्यास प्रारंभ किया तब बाबा रामदेव चर्चित नहीं थे। उस समय जब पार्क में योग शिविर में सिंहासन और हास्यासन करते थे तब लोग आश्चर्य से देखते थे।  संभवतः दो तीन वर्ष बाद ही बाबा रामदेव का प्रचार टीवी चैनलों से बढ़ा तो उसके बाद सामान्य जनमानस की धारणा ही योग साधना के प्रति बदल गयी। आज एकांत में भी हास्यासन, सिंहासन या ताली बजाने के अभ्यास को भी कोई आश्चर्य से नहीं देखता।
                 अपने योग और ज्ञानसाधना के अभ्यास के बाद हमने यह देखा है कि अनेक लोगों में दैहिक तथा मानसिक  स्थिति में गुणात्मक रूप से दृढ़ता आयी है।  बड़ी उम्र में अभ्यास करने वाले वह लोग जिनका दैहिक तथा मानसिक स्वास्थ्य का स्तर गिरना था वह न केवल स्थिर रहा वरन् आश्चर्यजनक रूप से उनमें एक आत्मविश्वास दिखाई दिया।  ऐसे में जब हम बाबा रामदेव की तरफ देखते हैं तो लगता है कि बरसों से पूर्ण वैज्ञनिक ढंग से योगसाधना करने और कराने के अभ्यास से उनके अंदर असाधारण प्रतिभा का निर्माण अस्वाभाविक नहीं है।  इस पर वह योगाचार्य की पदवी पर प्रतिष्ठित हैं तो उनके पास वैसे संगी साथी भी आये होंगे जिनसे हर विषय पर उनकी चर्चा होती होगी।  योग के अभ्यास से बाबा रामदेव की बुद्धि अलौकिक गुणों से संपन्न अवश्य होगी इसलिये वह किसी विषय पर सुनने और पढ़ने के बाद अपने चिंत्तन से उस पर अपनी राय बनाते होंगे।
          हम न तो बाबा रामदेव के शिष्य हैं न ही उनसे कोई हमारा संपर्क है पर एक योग और ज्ञान साधक के रूप में हमारी मान्यता है कि वह वर्तमान युग में एक दुर्लभ दृश्यव्य योगी है। कम से कम कोई नियमित योग साधक तो इस मान्यता पर आपत्ति नहीं करेगा। जिनको करना है वह नियमित योगसाधना करें तो ही हमारी बात समझ पायेंगे।
----------------------------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

12 सितंबर 2015

प्रगतिशील युग खत्म हुआ हिन्दी अब अंतर्जाल युग में प्रविष्ट-हिन्दीदिवस व भारतनीति पर नया पाठ(Pragatishil yug katma ab Hindi antrajal yug mein pravisht-NewPost on Hindi Diwas BharatNiti

                                   अब समय आ गया है जब राज्य प्रबंधन को अब संगठित प्रचार माध्यमों के विज्ञापनयुक्त चर्चाओं से अलग हटकर सामाजिक जनसंपर्क के संदेशों के आधार पर भारत की नीतियां बनाना चाहिये। संगठित प्रचार माध्यम अपने समाचारों तथा बहसों में महत्वपूर्ण विषयों सतही शैली में कार्यक्रम बनाते हैं। एक तरह से जनमानस को मनोरंजन की छांव में छिपाते हैं जबकि सामाजिक जनसंपर्क उसका सही प्रतिबिंब होेने के साथ ही भारत नीति का आधार होना चाहिये।
जनमानस में जो निराशा है उसे सामाजिकजनसंपर्क पर देखा जा सकता है जिसे संगठित प्रचार माध्यम विज्ञापनों की भीड़ में जनमानस का ध्यान बंटाकर हल्केफुल्के ढंग से  दिखाते हैं। संगठित प्रचारमाध्यमों के दबाव में भारत की नीति से जुड़े फैसले लेना या बदलना खतरनाक है यह बात सामाजिकजनसंपर्क पर कही जाती है। हिन्दी टीवी चैनल सामाजिक जनसंपर्क वाले हिन्दी लेखक को कभी अपनी बहसों में नहीं बंुलाते क्योंकि उन्हें रूढ़िवादी पेशेवर विद्वान विज्ञापन का सहारा देते हैं। नये तर्क या विचार इस हिन्दी समाज में बने इससे व्यवसायिक प्रकाशन संस्थान भयभीत लगते हैं।
                                   इधर भोपाल में विश्व सम्मेलन के दौरान  पिछले आठ दस वर्ष से अंतर्जाल पर सक्रिय हिन्दी लेखकों न बुलाने से फैली निराशा अत्यंत दुःखद है। अनेक अंतर्जालीय लेखकों ने इस पर अपनी मायुसी जताई है।  हमारा मानना है कि आधुनिक हिन्दी साहित्यकाल की इतिश्री हो गयी है उसे प्रगतिशील काल कहा जाना चाहिये। अब हिन्दी के लिये अंतर्जालीय युग प्रारंभ हो गया है जिसमें प्रायोजित किताबीकीड़े नहीं वरन् अंतर्जाल के निष्कामहिन्दीलेखक ही वैश्विक पथ पर मातृभाषा का रथ खींच सकते हैं।  इसमें होने वाले परिश्रम और समय का व्यय केवल निष्कामी हिन्दी लेखक कर सकते हैं पर  समाज उन्हें समर्थन दे यह भी शर्त है।
------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

5 सितंबर 2015

समाज सेवा के दलाल-हिन्दी कविता(samaj sewa ke dalal-hindi kavita)

आम इंसान की भलाई
अब समाज सेवा के
दलाल करते हैं।

भर दी तिजोरियां
जमा कर ली सोने की बोरियां
किसी की बेबसी पर
 कब मलाल करते हैं।

कहें दीपकबापू दिल के जज़्बात से
कभी जिनका नाता नहीं रहा
संघर्ष का बोझ कभी नहीं सहा
उनसे हमदर्दी की बेकार आशा
गुनाहगारों से लेकर
चाहे जब माल  भरते हैं।
------------
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर 

समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढ़ें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका


हिंदी मित्र पत्रिका

यह ब्लाग/पत्रिका हिंदी मित्र पत्रिका अनेक ब्लाग का संकलक/संग्रहक है। जिन पाठकों को एक साथ अनेक विषयों पर पढ़ने की इच्छा है, वह यहां क्लिक करें। इसके अलावा जिन मित्रों को अपने ब्लाग यहां दिखाने हैं वह अपने ब्लाग यहां जोड़ सकते हैं। लेखक संपादक दीपक भारतदीप, ग्वालियर

संबद्ध विशिष्ट पत्रिकायें

लोकप्रिय पत्रिकाएँ

वर्डप्रेस की संबद्ध अन्य पत्रिकायें