भारत में हम जिन विचाराधाराओं के बीच द्वंद्व
परंपरागत प्रचार माध्यमों में बरसों से देखते रहे थे वह अब अंतर्जाल पर भी दिखने लगा
है। पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद, धर्मांतरण कर विवाह, बलात्कार तथा आतंकवाद को लेकर जिस तरह के पाठ आ रहे हैं उनको
देखकर यह लगता है कि अंतर्जाल पर भी विचाराधाराओं के लेखक उसी तरह ही अपनी प्रतिबद्धता
दिखा रहे हैं जैसे पंरपरागत साधनों पर दिखाते हैं। खासतौर से धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्रवाद के बीच
यह द्वंद्व हम जैसे पाठकों को दिलचस्प लगता है।
अभी कुछ दिनों से पहले धर्मांतरण कर जबरन विवाह और बलात्कार के प्रसंग चल रहे
थे। उन पर एक वर्ग अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ सक्रिय था। आज फेसबुक
पर एक पाठ के साथ जुड़े लिंक में धर्मांतरण
कर विवाह का समाचार देकर अपनी सक्रियता दूसरे
समुदाय के लिये दिखाई गयी। यह समाचार पढ़कर
सबसे पहले तो हमारे दिमाग में यह आया कि फेसबुक पर यह किसने डाला है। पता लगा कि यह एक लिंक था जो उसी समुदाय पर कथित
अनाचार को बताने वाले समाचार वाले पाठ से जुड़ा था। जिस लेखक का यह पाठ है वह पुराने
ब्लॉग लेखक होने के साथ हमारे मित्र भी रहे हैं।
आजकल उनके तथा हमारे बीच संवाद नहीं होता पर जब था तब हम यह नहीं जानते थे कि
वह भी किसी विचारधारा में प्रवाहित जीव हैं।
अंतर्जाल पर लिखते हुए हमें सात वर्ष हो गये। भारत में प्रारंभिक दौर में ब्लॉग ही लोकप्रिय था।
आज भी है पर फेसबुक ने उसका प्रभाव कम कर दिया हैं पुराने ब्लॉग लेखक आज भी लिख रहे
हैं पर उनके दर्शन अब हम फेसबुक पर ही कर लेते हैं। पहले नारद और फिर ब्लॉगवाणी पर
इन ब्लॉगलेखकों से आत्मीयता का भाव रहा पर अब वह समाप्त हो गया है। इसमें कोई संदेह नहीं है सभी ब्लॉग लेखक अच्छे लेखक
भी हैं पर अब उनका विचाराधाराओं से जुड़ा होना हमें हैरान करता है। दूसरी बात यह भी
है कि अब अंतर्जाल पर हिन्दी लेखन ज्यादा हो रहा है तो इस भीड़ में लोगों को अपने साथ
बनाये रखना संभव नहीं है। यह भी सच है कि उन्मुक्त विचारधारा को हमारे यहां अभी कोई सम्मान
नहीं मिल पाया। इस पर हम हम जैसे फोकटिया लेखक को कोई क्यों साथ रखना चाहेगा।
बहरहाल फेसबुक में अभी तक हम एक समुदाय के बारे
में पढ़ रहे थे आज दूसरे समुदाय पर पढ़ा तो आश्चर्य हुआ। लेखक का प्रमाणीकरण करने की तब इच्छा जाग्रत हुई।
हमारा अनुमान है कि कम से कम दो वर्ष बाद उनके किसी पाठ को पढ़ने का अवसर आया। विचारधारा से प्रतिबद्ध लेखकों के लिये प्रायोजक
मिलना सहज होता है इसलिये इन लेखकों ने अपना लेखक सतत बनाये रखा है। हम जैसे फोकटिया
लेखक के लिये लंबे समय तक स्वप्रेरणा से लिखते रहना केवल माता सरस्वती की कृपा से ही
हो सकता है। प्रारंभिक दौर में हमें लगता था कि हमारा उल्लेख कहीं न कहीं होगा पर अब
जल्दी यह लगा कि प्रायोजन के इस युग में हमारी स्थिति एक अंतर्जालीय प्रयोक्ता से अधिक
नहीं रहने वाली है। इसलिये टिप्पणियों की परवाह
छोड़ ही दी है। अलबत्ता दूसरे लेखकों की रचनाओं का अध्ययन करते रहते हैं। पिछले लोकसभा
चुनावों के दौरान इन विचाराधाराओं के लेखकों ने सतत द्वंद्वरत रहकर जिस तरह दिलचस्पी
पैदा की वह हमारे लिये एक नया अनुभव था।
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर
athor and editor-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
http://zeedipak.blogspot.com
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.शब्दलेख सारथि
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका
६.अमृत सन्देश पत्रिका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें