श्रीमद्भागवत गीता की चर्चा बहुत होती है पर
इसके ज्ञान की समझ और फिर उसकी बताई राह पर चलने वाले कितने हैं इस पर कोई विचार
नहीं करता। अभी हमने टीवी चैनलों और समाचार पत्रों में श्रीमद्भागवत गीता पर बहुत
चर्चा देखी और सुनी। एक माननीय न्यायाधीश
ने श्रीमद्भागवत गीता के विषय को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का सुझाव
दिया। उस पर देश में कोहराम मच गया
है। इस बहस में कुछ सवाल ऐसे उठे जिन पर
हंसी आई तो कुछ जवाब ऐसे आये जिन पर आश्चर्य हुआ। जैसा कि हम जानते हैं कि टीवी
चैनलों और समाचार पत्रों में केवल प्रायोजित तथा धनिकों से सम्मानित बुद्धिजीवियों
की बात को ही महत्व मिलता है। अंतर्जाल पर
हम जैसे असंगठित,
मौलिक तथा फोकटिया लेखकों का अपने पैसे खर्च कर भड़ास
निकालने का अवसर मिलता है यही कम नहीं है मगर पंरपरागत प्रचार माध्यमों में आये
विद्वान नाम के साथ नामा पाने के लिये कृत्रिम भड़ास से सजे हुए आते हैं। इस तरह की
बहसों में एक बात मुख्य रूप से मानी गयी कि यह केवल हिन्दूओं का ही ग्रंथ है।
हम जैसे योग तथा ज्ञान साधकों के लिये
श्रीमद्भागवत गीता का महत्व इतना है कि वह इसके शब्दों के शाब्दिक, लाक्षणिक तथा व्यंजनात्मक तीनों विधाओं के अर्थ को न केवल सहजता से समझते
हैं वरन् उसे आत्मसात करने का प्रयास भी करते हैं। कम से कम यह लेखक तो यह अनुभव करता है कि
श्रीमद्भागवत गीता के संदेशों को लेकर लोग इतने गंभीर नहीं लगते जितनी इसकी
पवित्रता को स्वीकार करने के पाखंड में व्यस्त हैं।
जिन लोगों ने श्रीमद्भागवत गीता को आत्मसात
किया है या प्रयास कर रहे हैं वह जानते हैं कि श्रीमद्भागवत गीता जीवन जीने की
वैसी ही कला है जैसी कि योग साधना को माना जाता है। पतंजलि योग सूत्र के रूप में हमारे पास देह, मन और विचारों के विकार निकालने की विद्या है। अगर कोई सांसरिक विषयों से संपर्क न रखकर पूर्ण
सन्यासी जीवन बिताये तो पतंजलि योग उसके लिये महान विज्ञान है। श्रीमद्भागवत गीता
में यह बताया जाता है कि सांसरिक विषयों के साथ जुड़कर भी सहज भाव से जीवन जी सकते
हैं। कहा जाता है कि श्रीमद्भागवत गीता
में वेदों का पूर्ण सार है। ठीक उसी तरह पतंजलि योग के भी सूत्रों का सार उसमें
हैं। श्रीमद्भागवत गीता कुछ सिखाती नहीं
है वरन् सांसरिक विषयों का सच बताती
है। यह विश्व का अकेला ऐसा ग्रंथ है जिसमें ज्ञान के साथ विज्ञान भी
है। इस लेखक की मान्यता यह है कि इस संसार
में योग जाने अनजाने हर व्यक्ति कर रहा है।
कुछ लोग अज्ञान के अभाव में सांसरिक विषयों का सत्य मानकर उनसे जुड़ते हैं।
यह जुड़ना योग ही है पर उससे इंसान असहज होता है।
जहां विषय आकर्षित कर मनुष्य को अपने साथ संयोग कराते हैं वह वह विवश होता
है पर योग का ज्ञान रखने वाले अपनी आवश्यकता के अनुसार चलते हैं। वह विषयों से जुड़ते हैं फिर अपन मन वहां से हटा
लेते हैं। इसके विपरीत अज्ञानी मनुष्य
विषयों का बोझ उठाये सारी जिंदगी रोते हुए गुजारते हैं। श्रीमद्भागवत गीता पर चलने वाले सहज योग के पथ
पर चलते हैं और जो नहीं समझते वह असहज पथ पर चल ही रहे हैं।
श्रीमद्भागवत गीता की विषय सामग्री को पढ़ने
और पढ़ाने से अधिक समझने की आवश्यकता है। ज्ञानी इस बात को जानते हैं कि इस संसार
में असहज पथ पर चलने वाले लोगों को ज्ञान देना कठिन है और जो सहज हैं उन्हें उसकी
आवश्यकता ही नहीं है। दूसरे को तो तब सुधारें जब स्वयं सिद्धि प्राप्त कर लें मगर
श्रीमद्भागवत गीता के रम जाने पर होता यह है कि जितनी बार उसे पढ़ो लगता है कि
नित्य कोई नयी बात निकल रही है। एक बात तय
रही जिसने श्रीमद्भागवत गीता को आत्मसात कर लिया वह कभी प्रचार नहीं करेगा। इसका पहले हमें अनुमान नहीं था पर जैसे जैसे
प्रचार माध्यमों में चर्चा देखते हैं तो इस देश में श्रीमद्भागवत के महत्व का जिस
तरह बखान होता है तब यह लेखक उन लोगों को देखना चाहता है जिन्हें सिद्धहस्त कहा जा
सके। अभी तक यह लक्ष्य नहीं प्राप्त हो सका। छोटे शहर का होने का कारण इस देश में कला, धर्म, साहित्य, पत्रकारित तथा अन्य विषयों का मार्ग दर्शन करने वाले बड़े
शहरों जैसे विद्वानों का दर्जा इस लेखक को मिलना संभव नहीं है यह बात निराशा पैदा
करने वाली लगती है पर श्रीमद्भागवत गीता का ऐसा प्रभाव है कि यही बात आत्मविश्वास
पैदा भी करती है कि किसी प्रकार भौतिक उपलब्धि न होने की संभावना अध्यात्मिक साधना
की सच्ची प्रेरणा बनती है। इस विषय पर
लेखक ने पहले भी अपने ब्लॉग पर लिखा है।
आगे भी लिखेंगे।
दीपक राज कुकरेजा ‘‘भारतदीप’’
ग्वालियर मध्यप्रदेश
ग्वालियर मध्यप्रदेश
Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep"
Gwalior Madhyapradesh
संकलक, लेखक और संपादक-दीपक राज कुकरेजा ‘भारतदीप’,ग्वालियर
athor and editor-Deepak Raj Kukreja "Bharatdeep",Gwalior
http://zeedipak.blogspot.com
http://zeedipak.blogspot.com
यह पाठ मूल रूप से इस ब्लाग‘दीपक भारतदीप की अंतर्जाल पत्रिका’ पर लिखा गया है। अन्य ब्लाग
1.दीपक भारतदीप की शब्द लेख पत्रिका
2.शब्दलेख सारथि
3.दीपक भारतदीप का चिंतन
४.शब्दयोग सारथी पत्रिका
५.हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका
६.अमृत सन्देश पत्रिका
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें